Saraikela: सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना अंतर्गत चांडिल डैम में बुधवार अहले सुबह एक गजराज घूमता – फिरता देखा गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
नौका विहार पास गजराज
मंगलवार सुबह तकरीबन 7:30 दलमा अभ्यारण से सटे चांडिल डैम नौका विहार के पास गजराज भ्रमण करते हुए पहुंच गया. जिसे देख लोग भागने लगे. नौका विहार समेत आसपास के क्षेत्र में गजराज घंटों भ्रमण करता रहा. इधर हाथी के पीछे डरे सहमे लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो के खीचते रहे.कुछ देर तक नौका विहार और आसपास के क्षेत्र में रहने के बाद गजराज वापस दलमा अभ्यारण की तरफ लौट आया. बताया जाता है कि चांडिल डैम से सटे नौका विहार में अक्सर अभ्यारण से भटक कर हाथी यहां पहुंच जाते हैं. हालांकि सुबह के वक्त भीड़भाड़ कम रहने के चलते यहां गजराज ने जानमाल की क्षति नहीं की.
पर्यटकों के लिए तैयार किया गया कॉटेज
चांडिल डैम के पास पर्यटको के रहने के लिए कॉटेज का भी निर्माण कराया गया है. जिसका शुभारंभ मंगलवार से किया गया है. यहां पर्यटकों के लिए ठहरने की व्यवस्था की गई है. जिससे यहां पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा.