Gamharia (गम्हरिया) : समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था ‘झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन’ द्वारा सतवाहिनी–जमालपुर स्थित सामुदायिक भवन में 7वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं एवं स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया और मानवता की सेवा में योगदान दिया।
Novamundi collage:- ब्लड डोनेशन पर नुक्कड़ नाटक आयोजन, छात्रों ने बतलाया कि रक्तदान जीवनदान
शिविर का विधिवत उद्घाटन फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एवं विहिप जिला अध्यक्ष डॉ. जे.एन. दास, विहिप नेता भगवान सिंह, फाउंडेशन के अध्यक्ष रूपेश गोराई तथा सचिव धनंजय स्वर्णकार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान की जरूरत अत्यधिक — डॉ. जे.एन. दास
मुख्य संरक्षक डॉ. जे.एन. दास ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रक्त उपलब्ध करवाने के लिए ऐसे आयोजन अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि सतवाहिनी और जमालपुर क्षेत्र में यह शिविर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, और यहाँ संग्रहित रक्त स्थानीय जरूरतमंदों, गरीबों तथा मजदूरों के जीवन रक्षा में उपयोग होता है।
उन्होंने कहा कि फाउंडेशन वर्षभर समाज को जोड़ने हेतु कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है।
रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया
जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित इस शिविर में अतिथियों ने रक्तदाताओं से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। रक्तदाताओं को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे विशेष रूप से युवाओं में उत्साह देखने को मिला।


