Saraikela : जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत उषा मोड़ स्थित आंजनेय इस्पात कंपनी में बीती रात जेसीबी से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई है. घटना के काफ़ी देर तक मजदूर मौके पर ही तड़पता रहा बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें : Kandra Truck driver beaten up: कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक चालक को बंधक बना किया मारपीट, मामला दर्ज
प्राप्त जानकारी के अनुसार उषा मोड गम्हरिया औद्योगिक क्षेत्र फेज 5 स्थित आंजनेय इस्पात कंपनी में बीते रात तकरीबन 3 बजे प्लांट में नाइट ड्यूटी के दौरान सो रहे ठेका मजदूर के ऊपर जेसीबी चालक ने अनदेखी में जेसीबी का चक्का चढ़ जिससे मजदूर बुरी तरह जख्मी हो गया. मृत मजदूर की पहचान ईचागढ़ के रहने वाले बलराम दास उर्फ बबलू दास(20) के रूप में की गई है. जो कंपनी में ठेका कर्मी के रूप में काम कर रहा था. घटना के बाद मौके पर कंपनी के द्वारा मजदूर को काफी समय बीतने पर जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि फिरोज खान नामक व्यक्ति की जेसीबी गाड़ी है जो आंजनेय इस्पात में ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है.
घटना की जानकारी रविवार दोपहर को गम्हरिया पुलिस को हुई. जिसके बाद पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर थाने ले आई है। थाना प्रभारी राजू ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. फिलहाल मृतक का शव टीएमएच अस्पताल में है आगे पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.