गम्हरिया में गणेश पूजा पंडाल का सांसद जोबा माझी ने किया उद्घाटन
Gamharia:गम्हरिया के स्थानीय दुर्गापूजा मैदान में श्री श्री गणेश पूजा समिति की ओर से बनाए गए पंडाल का मंगलवार को सांसद जोबा माझी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

ये भी पढ़े:-GAMHARIA Ganesh puja: एकता बॉयज गणेश पूजा पंडाल में महाभोग का आयोजन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़



सांसद जोबा माझी के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचने पर झामुमो नेता सह पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सन्नी सिंह की अगवाई में सांसद समेत सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर सांसद ने कहा कि दुर्गापूजा से पूर्व स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर यहां की समस्याओं पर चर्चा कर उसके समाधान की दिशा में सार्थक पहल करेंगी, सांसद जोबा माझी ने कहां की सरायकेला मैं आयोजित होने वाले आगामी दिशा की बैठक में भी वे जिले के प्रमुख समस्याओं को मजबूती से उठाने का काम करेगी।इससे पूर्व पंडाल के समीप पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन और पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर सांसद समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये रहे मौजूद:-
इस मौके पर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिंह, पूर्वी सिंहभूम के जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, कांग्रेस नेता कालीपद सोरेन, झामुमो केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, झामुमो नेता सह पूजा समिति के मुख्य संरक्षक सन्नी सिंह, झामुमो नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।