गम्हरिया: औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों के आंदोलन के अग्रणी नेता स्वर्गीय रतिलाल महतो की 77वीं जयंती शनिवार को गम्हरिया के ऊपरबेड़ा मैदान में अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सांसद जोबा मांझी के प्रतिनिधि के पी सोरेन और झामुमो के वरिष्ठ नेता गोपाल महतो मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
अतिथियों ने शहीद रतिलाल महतो की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि के पी सोरेन ने कहा कि रतिलाल महतो केवल एक नेता नहीं, बल्कि मजदूरों की वह बुलंद आवाज थे जिन्होंने हमेशा प्रबंधन की तानाशाही के खिलाफ लोहा लिया। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों के हक और मान-सम्मान के लिए उनके द्वारा किए गए संघर्ष को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
झामुमो नेता गोपाल महतो ने भी उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रतिलाल महतो ने न केवल मजदूरों को संगठित किया, बल्कि अलग झारखंड राज्य के निर्माण में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए त्याग और सेवा का प्रतीक है। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमों नेता भोमरा मांझी, दीपक महतो सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।


