Gamharia (गम्हरिया) : सरायकेला-खरसावां जिले के छोटा गम्हरिया पंचायत क्षेत्र में एक शादी समारोह उस समय हंगामे में बदल गया जब बारातियों पर हमला कर दिया गया। घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लड़की के प्रेमी ने शादी रुकवाने की कोशिश की और इसके लिए उसने लड़के वालों को धमकी दी थी।
आरोप है कि लड़की के प्रेमी सोनू और उसके परिजनों ने शादी के दौरान बारातियों के साथ मारपीट की। इस हमले में बाराती विजय शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्होंने किसी तरह थाने में छिपकर अपनी जान बचाई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद बारातियों ने गम्हरिया थाना पहुंचकर आरोपी सोनू और अजीत कुमार सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, लड़की के प्रेमी पक्ष का कहना है कि कुछ दिन पहले दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई थी और प्रेमी-प्रेमिका के विवाह पर सहमति भी बनी थी, लेकिन अचानक दूसरी जगह शादी तय कर दी गई, जिससे विवाद उत्पन्न हुआ।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि शादी समारोह के दौरान हुई मारपीट के कुछ वीडियो भी सामने आए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।