Saraikela (सरायकेला) : जिले के गम्हरिया स्थित टाटा कंपनी विस्थापित जमीनदाताओं ने सोमवार सुबह स्थायी नौकरी समेत अन्य मांगों को लेकर कंपनी गेट चक्का जाम कर दिया है. जिससे कंपनी में सभी बड़े भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प हैं.
ये भी पढ़े: Gamharia TATA STEEL Murder: टाटा स्टील गम्हरिया में लोडर चालक समेत दो की मौत, स्क्रैप यार्ड में हुई घटना, रोजाना होता है लाखों का कारोबार
