गम्हरिया: प्रखंड अंतर्गत रापचा गांव में 1960 दशक में कंपनियों द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने से विस्थापित हुए ग्रामीणों और विस्थापितों ने रोजगार समेत मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी है।
रविवार को रापचा स्थित सामुदायिक भवन में स्थानीय विस्थापितों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा उपस्थित हुए। बैठक में विस्थापितों का नेतृत्व कर रहे संजय मंडल और मनीष महाली ने बताया कि 1960 दशक में तत्कालीन आयडा(अब जियाडा)द्वारा टायो, टीजीएस ,टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स कंपनी स्थापना को लेकर किए गए भूमि अधिग्रहण के बाद कई एक मामलों में वादाखिलाफी की गई है। यहां के विस्थापित गांव में मूलभूत सुविधा जैसे सड़क, बिजली ,पानी सुविधा बहाल करने के साथ मालिकाना हक दिए जाने की भी रणनीति तैयार हुई। इस मौके पर विस्थापितों ने एकजुटता का परिचय देते हुए आगे लड़ाई लड़ने का भी निर्णय लिया। बैठक में बैठक में रापचा पंचायत की मुखिया सुखमति मार्डी, पूर्व मुखिया जवाहरलाल महाली, लखन मार्डी, जीवो महाली, रवि महाली, सोनाराम महाली, निताई महाली, भरत मंडल, रबिन्द्र मंडल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।