Chaibasa :- चाईबासा मंडल कारा के जेलर अजय कुमार प्रजापति को जान मारने की धमकी दी गई है. यह धमकी पलामू के गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गुर्गों द्वारा व्हाट्सएप मैसेज के जरिए दी गई है.
इसे भी पढ़ें :- Chaibasa News : खूंटी में गिरफ्तार पीएलएफआई की निशानदेही पर चाईबासा से हथियार व कारतूस बरामद
मैसेज में परिवार सहित सभी लोगों को जान से मारने की धमकी गैंगस्टर के गुर्गों ने दी है. 1 मई को व्हाट्सएप मैसेज के जरिए जेलर को जान से मारने की धमकी दी गई है. जिसके बाद चाईबासा के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. इसी के साथ जेलर अजय कुमार प्रजापति की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. धमकी किन कारणों से दी गई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है. पलामू का गँगस्टर सुजीत सिन्हा चाईबासा के मंडलकारा में बंद है. अपनी हरकतों के कारण ही पिछले 2 सालों में इसे कई बार अलग-अलग जेलों में शिफ्ट किया जा चुका है. वह जिस जेल में रहता है, वहां अपनी सत्ता चलाने की कोशिश करता है. प्रशासनिक कारणों से ही जुलाई 2022 में उसे चाईबासा मंडल कारा में शिफ्ट किया गया था. यहां भी सुजीत सिन्हा की ओर से उसके गुर्गों ने अपनी हरकतें शुरू कर दी है.