Saraikela:- गम्हरिया समेत कांड्रा क्षेत्र में इंडियन ऑयल कि कंपनी इंडेन गैस बुकिंग के 48 घंटे के अंदर लोगों के घरों तक गैस सिलेंडर डिलीवरी करने के लिए कटिबद्ध है ,यह बातें गम्हरिया स्थित केपी इंडेन गैस सर्विस के प्रोपराइटर केपी सोरेन ने शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के मौके पर कही।
केपी इंडेन गैस सर्विस के संचालक केपी सोरेन ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विगत कुछ दिनों पूर्व घरेलू गैस सिलेंडर की आपूर्ति में बड़ा बैकलॉग चल रहा था. जिसका नतीजा यह रहा कि लोगों को उनके घरों तक सिलेंडर पहुंचाने में देरी हुई. इस मामले को लेकर कुछ ग्राहकों द्वारा मुखर होकर विरोध भी किया गया था. जिसके बाद केपी इंडेन गैस सर्विस द्वारा मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए बैकलॉग को सुधार कर लिया गया है और सभी लोगों को अब समय से गैस सिलेंडर आपूर्ति की जा रही है.
केपी गैस सर्विस के प्रोपराइटर केपी सोरेन ने बताया कि बुकिंग के 48 घंटे के अंदर उपभोक्ताओं के घरों में गैस की आपूर्ति करा दी जाएगी अगर किसी क्षेत्र में ऐसा नहीं होता है तो उपभोक्ता फ़ौरन गैस सर्विस ऑफिस में इसकी सूचना दें. जिस पर कार्रवाई होगी, उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गैस आपूर्ति के लिए पर्याप्त संख्या में इनके पास डिलीवरी वाहन भी मौजूद है. जिसके माध्यम से गैस सिलेंडर आपूर्ति की जा रही है, साथ ही इन्होंने दावा किया है कि आगे आने वाले त्योहारों के मौसम में उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर सुगम तरीके से उपलब्ध होगा.