Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा स्थित बाजार निवासी रामचंद्र प्रसाद के आवेदन के आलोक में सूखे पेड़ का संयुक्त रूप से जांच करने गए सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में पुलिस ने चंदा कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी चंदा कुमारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाते हुए सर्किल इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारने का आरोप है. घटना 24 मई की है.
जिसकी शिकायत सर्किल इंस्पेक्टर राकेश कुदादा ने चंदा कुमारी के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई थी. सोमवार को आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. बता दे कि राजस्व उप निरीक्षक सह अंचल निरीक्षक राकेश कुदादा 24 मई 2022 को गोइलकेरा बाजार निवासी रामचंद्र प्रसाद के आवेदन के आलोक में सूखे पेड़ का संयुक्त रूप से जांच करने वन विभाग के वनपाल अतुल विश्वकर्मा, राजस्व उप निरीक्षक राजेश पाट पिंगवा और अंचल अमीन मनमथ प्रधान के साथ स्थल पर गए थे. जहां चंदा कुमारी ने उन्हें भद्दी गालियां दी और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया. साथ ही सबके सामने थप्पड़ मारा और महिला से दुर्व्यवहार के मामले में फंसाने की धमकी दी.
राकेश कुदादा ने बताया कि वे दिव्यांग है. घटना के वक़्त सहकर्मियों की मदद से युवती से उनकी जान बच सकी थी. मामला दर्ज किए जाने के बाद करीब 6 महीने तक इसकी जांच चली और अंत में न्यायालय से वारंट निर्गत होते ही आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.