Chakradharpur (चक्रधरपुर) : दक्षिण पूर्व रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे अंतर्गत चक्रधरपुर रेल मंडल में शनिवार सुबह एक बड़ी रेल घटना सामने आई। बंडामुंडा क्षेत्र में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण देश के व्यस्ततम रेल मार्गों में शामिल हावड़ा–मुंबई मुख्य रेलमार्ग की अप लाइन पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया।
चाईबासा : मालगाड़ी हुई बेपटरी, अप डाउन लाईनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प
सुबह 7:45 बजे हुआ हादसा
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना शनिवार सुबह करीब 7:45 बजे बंडामुंडा मुख्य सेक्शन में के–केबिन के सामने, किलोमीटर पोल संख्या 408/11 ई के पास हुई। मालगाड़ी बंडामुंडा एन बॉक्स से राउरकेला की ओर जा रही थी, तभी अचानक उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए।

अप लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रुकी
डिब्बों के पटरी से उतरते ही अप लाइन पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इसका सीधा असर हावड़ा–मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों पर पड़ा। कई यात्री ट्रेनें रास्ते में ही रोक दी गईं, जबकि कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से चलाने या उनके परिचालन में देरी करने का निर्णय लिया गया।
रिलीफ ट्रेन और अधिकारी मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन हरकत में आया। रिलीफ ट्रेन को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही बड़ी संख्या में रेलकर्मी, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी और वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दुर्घटनाग्रस्त डिब्बों को हटाकर ट्रैक को जल्द से जल्द बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
यात्रियों को दी गई सलाह
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित ट्रेन का ताजा स्टेटस अवश्य जांच लें। यात्रियों की सुरक्षा और न्यूनतम असुविधा को ध्यान में रखते हुए स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बहाली में लगेगा समय
समाचार लिखे जाने तक हावड़ा–मुंबई मुख्य रेलमार्ग की अप लाइन पर परिचालन शुरू नहीं हो सका था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की मरम्मत और सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर व्यस्त रेल मार्गों पर संरक्षा और तकनीकी निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा।
http://Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हुई बेपटरी, दो की मौत, कई लोग घायल
