Chaibasa :- चाईबासा के पोस्ट ऑफिस चौक में आज सुबहे निषाद समाज के द्वारा लोक आस्था का महापर्व छठ त्यौहार के आज नहाए खाए दिन नि:शुल्क कद्दू और आम की लकड़ी वितरण की गई. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर अनुमंडल पदाधिकारी शचिंद्र कुमार बड़ाईक के हाथों किया गया.
इस पुनीत कार्य में अतिथि के रूप झारखंड स्टेट बार काउंसिल के सदस्य अनिल महतो और टेंट डेकोरेशन एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय वर्मा शामिल हुए. 5 क्विंटल लौकी वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए झारखंड निषाद विकास संघ के कोल्हान प्रमंडल प्रभारी राजू निषाद एवं जिलाध्यक्ष महेंद्र निषाद सहित समाज के पदाधिकारियों ने सभी जरूरतमंद छठ व्रतियों एवं उनके परिवार को निषाद समाज की तरफ से कद्दू और आम लकड़ी का वितरण किया गया.
आयोजन में संरक्षक घनश्याम प्रसाद, समाज के अध्यक्ष रोहन निषाद, सचिव संतोष निषाद, सलाहकार विनोद निषाद, उपाध्यक्ष अंकित निषाद, कोषाध्यक्ष बिहारी निषाद, वरिष्ठ सदस्य राजू राम निषाद, कार्यकारिणी सदस्य निर्मल निषाद, सूरज निषाद, मीडिया प्रभारी मुकेश निषाद, गणेश निषाद, विश्वनाथ निषाद, बबलू निषाद, विनय निषाद सहित अन्य गणमान्य में रंजन प्रसाद, राजेश पासवान, संतु मद्धेशिया लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.