Ranchi. रांची, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा आदि जिलों में व्यापारियों व ठेकेदारों से पीएलएफआइ के नाम पर लेवी वसूलने वाले गिरोह का सरगना गोविंद मांझी ऊर्फ राजन दा को पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. उसकी गिरफ़्तारी कर्रा थाना क्षेत्र के करमडीह जंगल से की गयी. वह तपकारा थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गोविंद मांझी की गिरफ्तारी से रांची, खूंटी, चाईबासा आदि जिलों में घटित कई मामलों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ संगठन के कुछ उग्रवादी कर्रा थाना क्षेत्र के करमडीह जंगल में जुटे हैं तथा किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के आलोक में एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने करमडीह जंगल में छापामारी कर गोविंद मांझी ऊर्फ राजन दा को गिरफ़्तार किया.
उसके पास से एक देसी कट्टा, तीन गोली, दो मोबाइल फोन तथा पीएलएफआइ का पर्चा बरामद किया गया. गोविंद मांझी ऊर्फ राजन दा पूर्व में हत्या, लूट सहित उग्रवादी गतिविधि से संबंधित मामले में शामिल रहा है. वह इसके पूर्व सात अलग-अलग कांड में जेल जा चुका है. तोरपा बांसटोली टोंगरी में हुए दोहरे हत्याकांड, डोड़मा तथा तपकारा बाजार में व्यापारियों से हुए लूट की घटना सहित आर्म्स एक्ट व उग्रवादी गतिविधि से संबंधित मामले में जेल जा चुका है.