चाईबासा: शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष का भव्य समापन, सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित

शहीद बिरसा मुंडा 150वीं जयंती

चाईबासा में शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जानिए समारोह की पूरी रिपोर्ट।

चाईबासा, 18 जनवरी 2026: झारखंड की माटी के महान नायक ‘धरती आबा’ शहीद बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला का आज भव्य समापन हुआ। चाईबासा स्थित आदिवासी हो समाज महासभा भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

चाईबासा में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

शहीद बिरसा मुंडा 150वीं जयंती
शहीद बिरसा मुंडा 150वीं जयंती पर सम्मानित

सांस्कृतिक चेतना और आदिवासी गौरव का संगम

​इस वर्षव्यापी आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपनी ऐतिहासिक विरासत और गौरवशाली संस्कृति से रूबरू कराना था। 30 नवंबर 2025 को आयोजित मुख्य प्रतियोगिता में जिले भर के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों से लगभग 1,000 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया था। आज उन्हीं उत्कृष्ट कलाकारों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

शहीद बिरसा मुंडा 150वीं जयंती : सम्मानित होते छात्र
सम्मानित छात्र

डॉ. मीनाक्षी मुंडा का आह्वान: “सकारात्मक सोच से ही होगा समाज का विकास”

​कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, कोल्हान विश्वविद्यालय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मीनाक्षी मुंडा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि, “सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल मनोरंजन का साधन नहीं हैं, बल्कि ये युवाओं में मानवीय मूल्यों और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम हैं।” उन्होंने झारखंड के वीरों के इतिहास को जन-जन तक पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

शोषण-मुक्त समाज के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी

​विशिष्ट अतिथि और सामाजिक कार्यकर्ता लिली दास ने शहीद बिरसा मुंडा के आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने जिस शोषण-मुक्त समाज का सपना देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। उन्होंने युवाओं से अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाने और संघर्ष की प्रेरणा लेने की अपील की।

आयोजन समिति ने जताया आभार

​पूरे वर्ष जिले के गांवों, मोहल्लों और शिक्षण संस्थानों में चले इन कार्यक्रमों के सफल संचालन में आयोजन समिति की अहम भूमिका रही। समिति के जिला सह-संयोजक सगुन हांसदा, जयमुनी बारी और सुचित्रा बानरा ने सभी शिक्षकों, अभिभावकों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

सम्मान समारोह में उपस्थित विशिष्ट गणमान्य

​इस गौरवशाली क्षण के दौरान डॉ. मीनाक्षी मुंडा के साथ-साथ प्रसिद्ध क्रीड़ा प्रशिक्षक श्यामल दास, पैरा लीगल वॉलंटियर परवीन सुल्ताना, समाजसेवक राहुल तिवारी, महिला नेत्री संतोषी महतो और ऐजाज हुसैन जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने हाथों से विजेताओं को पुरस्कृत किया।

http://शहीद बिरसा मुंडा 125वीं शहादत पर तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *