जमशेदपुर (कदमा): नववर्ष 2026 की शुरुआत गुरुवार से होने के शुभ अवसर पर जमशेदपुर के कदमा स्थित रामनगर साईं मंदिर में भव्य साईं महोत्सव का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर “जय साईं राम” के जयकारों से गूंज उठा और बड़ी संख्या में साईं भक्तों ने सहभागिता की।
नववर्ष की शुरुआत सेज और काकड़ आरती से
मंदिर में 31 दिसंबर 2025 की रात सेज आरती के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंडित शेषनाथ गोस्वामी द्वारा साईं भक्तों के लिए नववर्ष में सुख-समृद्धि, स्वास्थ्य और मंगलकामनाओं की प्रार्थना की गई।
इसके बाद गुरुवार एवं नववर्ष की सुबह काकड़ आरती के साथ साईं बाबा का स्नान, श्रृंगार, भजन-कीर्तन और भोग अर्पण के धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
दिनभर चला पूजा-पाठ, शाम तक भक्तिमय माहौल
साईं परिवार एवं मंदिर समिति के सहयोग से दिनभर पूजा-अर्चना, आरती और भोग-प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। देर शाम तक आयोजित कार्यक्रमों में जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए साईं भक्तों ने भाग लेकर बाबा के दर्शन किए और प्रसाद ग्रहण किया।
2026 की शुरुआत गुरुवार से, इसलिए विशेष आयोजन
मंदिर प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष इंद्रजीत भारती एवं रंजीत गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि वर्ष 2026 की शुरुआत गुरुवार (साईं बाबा के प्रिय दिन) से होने के कारण हर वर्ष की परंपरा अनुसार इस वर्ष भी साईं महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
उन्होंने बताया कि अंग्रेजी नववर्ष के पहले गुरुवार को मंदिर में विशेष अनुष्ठान, पूजन और समारोह भक्तों द्वारा पूरे उत्साह के साथ मनाए गए। इस अवसर पर बाबा को नए वस्त्र, फूलों का भव्य श्रृंगार किया गया तथा खिचड़ी एवं खीर का भोग अर्पित किया गया।
भजनों ने बांधा समां
जमशेदपुर के प्रसिद्ध भजन कलाकार अजय एंड टीम द्वारा गणेश वंदना के साथ “शिरडी वाले साईं बाबा” और “साईनाथ तेरे हजारों हाथ” जैसे लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। भजन-कीर्तन में महिलाओं एवं बच्चों ने विशेष उत्साह के साथ भाग लिया।
आयोजन को सफल बनाने में इनकी रही अहम भूमिका
साईं महोत्सव को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के संस्थापक उमेश पाल गोस्वामी, इंद्रजीत भारती, श्रीकांत गिरी, रंजीत गोस्वामी, सत्येंद्र गोस्वामी, रोहित गोस्वामी, विशाल भारती, गौरव भारती, विकास भारती, प्रकाश भारती, आशीष भारती, शुभम भारती, प्रशांत भारती, साहिल भारती, सागर भारती, निखिल भारती, अमनदीप भाटिया, शिवनाथ, विनोद रजक, बिनोद पाल, राजेश गुप्ता, बंटी, अरूप मजूमदार, पल्लवी, मधु, ज्योति गोस्वामी, संजना भारती, शिवा, बिट्टू सहित कई अन्य श्रद्धालुओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

