कुचाई: मरांगहातु गांव में वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने एक सौ जरुरतमंद लोगोंके बीच कंबल का वितरण किया. उन्होंने सामाजिक कार्यों में हमेशा उपलब्ध रहने की बात कही.
बिरसा सोय ने कहा कि राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का दायित्व है किसी न किसी रूप में अपनी मातृभूमि, जन्मभूमि एवं कर्मभूमि की सेवा करे. बाल्य काल से ही बच्चों के अंदर सेवा की भावना पैदा करना चाहिए. बिरसा सोय ने कहा कि वृहद झारखण्ड जनाधिकार मंच का गठन ही शहीदों के सपनों को पुरा करने के साथ साथ हर व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान व खुशहाली लाना है. उन्होंने कहा कि गांव के लोग खुशहाल होंगे, राज्य प्रगति करेगा. बिरसा सोय ने समाज, राज्य व राष्ट्र के विकास में हर संभव अपनी सहभागिता निभाने की बात कही. बिरसा सोय ने कहा कि मैं अपने सफर की शुरुआत अपने गांव मरांगहातु से कर रहा हूं. उन्होंने कहा कि आगे जा कर वृहद झारखंड के सभी जिलों तक विस्तार करने का निरंतर प्रयास करूंगा. मौके पर मुख्य रुप से युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकिरा, ग्राम मुंडा वीरेंद्र सोय, राजू मुंडा, भारत उरांव, जादू मुंडा, राजेश तियु, राजेन्द्र आमांग, देवराम उरांव, रेंगो पड़ेया, बुदनी सोय, चुपड़ सोय, लेचो कुई, प्रदान सोय, जुंगडू प्रदान सोय, चम्पा सोय, लांडू सोय, सकरी सोय, लालमुनी सोय, नागी सोय, विसुवा लोहार, बुदनी लोहार, रामसिंह कुम्हार, चाचा सोय, सहित काफी लोग उपस्थित हुए.