Gua:- गुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत नुईया गाँव के समीप कारो नदी से पुलिस ने एक नाबालिक युवक का शव बरामद किया है। युवक की पहचान नुईया गांव निवासी लक्ष्मण पूर्ति (12 वर्ष), पिता जुयेल पूर्ति, माँ सुमी पूर्ति की रूप में की गई है। नाबालिक युवक लक्ष्मण 23 अप्रैल से हीं लापता था। जिसकी तलाश उसके परिजन कर रहे थे। आज नुईया गांव के कुछ लोग जब कारो नदी किनारे शौच करने गये तो नदी में तैरता एक शव को देख पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकाला तो देखा की उसके चेहरे के विभिन्न हिस्सों में धारदार हथियार से वार कर काटा गया है। अर्थात उसकी हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया था। पुलिस ने नदी किनारे से मृतक युवक का कपडा़ भी बरामद किया है जो खोल कर एक स्थान पर रखा हुआ था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।मृतक लक्ष्मण के पिता ने पुलिस को बताया है कि उसकी हत्या गांव के कुछ युवकों ने हीं मिलकर की होगी।क्योंकि गांव के कुछ युवकों से पूर्व से उसका विवाद चल रहा था। हमेशा वे लोग मेरा बेटा के साथ मारपीट और झगडा़ करते थे। इसको लेकर घटना के कुछ दिन पूर्व गांव के मुंडा धनु चाम्पिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई थी एंव बैठक में दुबारा ऐसी झगड़ा नहीं होने का आदेश दिया गया था। संभावना जतायी जा रही है कि यह हत्या उसी विवाद की वजह से की गई होगी।
पुलिस सूत्रों का प्रथम दृष्टया मानना है कि मृतक लक्ष्मण कारो नदी में नहाने गया होगा तभी नहाने के दौरान किसी से विवाद हुई होगी, जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।बडा़ सवाल यह भी है कि कोई नहाने जायेगा तो वह धारदार हथियार लेकर क्यों जायेगा ! यह हत्या सुनियोजित तरीके से की गई हो। पुलिस हर बिन्दुओं पर बारिकी से जाँच कर रही है तथा मामले का उद्भेदन जल्द होने की संभावना है। मृतका की माँ सुमी पूर्ति आंगनबाडी़ केन्द्र में सहिया का काम करती है।