Gua:- बड़ाजामदा स्थित वेल्डन फ्यूचर एकेडमी इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों ने डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग क्विज प्रतियोगिता में अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करके स्कूल टॉपर में अपना स्थान सुनिश्चित किया।बाईजु के तरफ से क्विज प्रतियोगिता में अव्वल आने वाले वैष्णवी कुमारी वर्ग 4, गोपाल मेरल वर्ग 5, तम्मना कुमारी वर्ग 8 को स्कूल बैग,वाटर बोटल, बाईजू ट्यूशन ऑनलाइन क्लास का 1 साल का फ्री पढ़ाई इन तीन विद्यार्थियों को दिया गया। विद्यालय प्रबंधन इस मौके पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
