गाय चराने गए शख्स को वर्चस्व फैलाने के लिए आधा दर्जन लोगों ने मिलकर पीटा
कोयला लोडिंग पॉइंट पर आपसी वर्चस्व के लिए हुई मारपीट
इधर, मीडिया ने परिजनों से पूछा कि आज इन पर अचानक हमला क्यों हुआ और पूरा मामला क्या है. तो उन्होंने बताया कि 1 साल पूर्व इनके ऊपर गोंडूडीह में रहने वाले कुछ लोगों ने इन पर गोली चलाई थी और गोली इसलिए चली थी. क्योंकि गोंदूडीह कोयला लोडिंग पॉइंट में यह कोयला लोड करवाते थे. लेकिन कुछ अपना लोग वर्चस्व बढ़ाने के लिए इन पर गोलियां चलाई थी. उसी समय इन्होंने स्थानीय थाना में एक केस दर्ज करवाया था. उसी केश को वापस लेने के लिए वह लोग इन पर साल भर से दबाव बना रहे थे. लेकिन इन्होंने अपना केस वापस नहीं लिया. इसी का बदला लेने के लिए जब यह आज गाय चराने गए थे तब उन पर हमला कर दिया और हमले में यह बुरी तरह से जख्मी हो गए. जब इनके परिजनों को पता चला तब वे इन्हें धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया और सरायढेला थाना को सूचित किया. पुलिस आगे की कार्रवाई के पूछताछ कर रही है और परिजनों का एक ही मांग है कि उन्हें इंसाफ चाहिए हमें गुंडों से बचाइए.