Chaibasa : झींकपानी प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय स्वस्थ मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सदर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दीपक बिरुवा ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर स्वस्थ मेला का शुभारंभ किया.
इसे भी पढ़ें :- मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और एसएनसीयू से लैस हुआ सदर अस्पताल, विधायक दीपक बिरूवा ने किया उद्घाटन
विधायक दीपक बिरूवा ने लोगों को ऑन द स्पॉट दिलाया लाभ :- विधायक ने कहा कि झारखंड सरकार गंभीर बीमारी योजना के तहत ग्रसित व्यक्तियों को इलाज के लिए पैसा मुहैया कराती है. स्वस्थ मेला में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए थे. विधायक ने सभी स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई लोग विभिन्न स्टॉल पर मौजूद पदाधिकारियों से जानकारियां हासिल करते दिखे. इस दौरान कई लोगों को ऑन द स्पॉट लाभ दिलाया गया. वही विधायक के हाथों 15 टीबी मरीजों के बीच किट का वितरण किया गया.
इसे भी पढ़ें :- http://टोन्टो में सड़क निर्माण का विधायक दीपक बिरुवा ने किया शिलान्यास, करेंगे पुल निर्माण की अनुशंसा
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात रंजन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार, झामुमो नेता संजीव गोप, शशि मुंडा समेत हाटगम्हारिया व टोंटो प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी एवं स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.