Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो प्रखंड में भाजपा के विस्तारकों और प्रमुख कार्यकर्ताओं की अतिमहत्वपूर्ण बैठक सानझींकपानी में लेबेया लागुरी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ. बैठक में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुए.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री बडकुंवर गागराई ने पंचायत विस्तारकों और पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुऐ कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दिया हैं. हमको भी तैयारी करनी चाहिये अभी बुथ सशक्तिकरण का कार्य चल रहा हैं. मेरा बुथ में मेरे सभी साथी कार्यकर्त्ता कोई न कोई काम की जिमेदारी मिले इसकी चिंता करनी चाहिए. बुथ कमिटि में सभी टोलों से भागीदारी सुनिश्चित हो. पार्टी आप पर उम्मीद और विश्वास करती हैं. इस लिये आपको इसका दायित्व दिया. इसकी महत्ता को समझना होगा. केंद्रीय योजनाओं का प्रसार प्रचार हम सब को करना चाहिये. पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा लोगों को दी जा रही राशनों को झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने नाम से वितरण कर बेफ़िजूल बात की करतें हैं. जेएमएम ने अपनी चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप किन किन कार्यों को पूरा किया हैं, ये बताना चाहिये. ग्रीन राशन कार्ड बनाए 6 महीना से ज्यादा समय हो गया, जबकि कार्ड के लाभुकों को राशन नहीं मिला हैं इसे बताना चाहिये. 3 लाख की घर, माता पिता, भाई बहन और बहू बेटी के लिये अलग अलग कमरा आवास देने का बात करने वाले मुख्यमंत्री बताये कितना घर बनाएं हैं और कंहा. 1932 खतियान आधारित स्थानिय नीति फेल होने के बाद अब 60-40% आरक्षण अनुसूचित जिलों में भी किया. जबकि रघुवर दास जी की हमारी सरकार ने अनुसूचित जिलों में आरक्षण 100% किया था. हेमंत सोरेन आदिवासी होकर आदिवासियों को ठगने का काम कर रही हैं जनता आपको माफ नहीं करेगी.
इसे भी पढ़े :- http://Saraikela accused arrested: युवक को आग से जलाने के प्रयास मामले के तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
इस अवसर पर सुरा लागुरी, पतोर बलमुचु, सुनिता हेस्सा, कमला देवी, देवेंद्र लागुरी, प्रताप हांसदा, प्रदीप हेस्सा ने भी सभा को संबोधन एवं कार्य करने में किन किन चीजों का दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा पर पॉक्स किया. बैठक संचालन चंद्रमोहन तियु ने किया और अपने संबोधन में बूथों पर कमिटि व्हाट्सएप्प ग्रुप और सभी शक्ति केंद्रों में भी व्हाट्सएप्प (whatsapp) ग्रुप का निर्माण हो और सरल app के मध्यम से Data संरक्षण हेतु प्रक्रिया को समझाया गया. इस अवसर पर मनोज हेस्सा, सुनिता हेस्सा, कमला देवी, बहादुर सुंडी, लखन हेस्सा, श्याम दास, सतारी खंडाईत, अर्जुन दास, सुखदेव पान, मंगल सिंह तामसोय, अरविंद लागुरी, कृष्ण सामद, जितेंद्र कुमार पान, बिशेस्वर गोप, नरपति हेम्ब्रम आदि उपस्तिथ थे.