Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के मझगांव प्रखंड अंतर्गत अधिकारी पंचायत के ग्राम आम्बाईमार्चा टोला बुरुसाई मे बीते देर रात को लगभग 30 जंगली हाथियों के झुंड से अलग होकर 6 हाथियों ने ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों घर को दोनों ओर से बुरी तरह से तोड़ दिया और घर में रखें धान चावल एवं अन्य सामग्री को भी नष्ट कर दिया. जिससे पीड़ित परिवारों को हजारों रुपए का नुकसान हो गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने कहा कि हम सभी अपने रिश्तेदार के यहां दूसरे गांव गए हुए थे. हम लोगों को गांव से फोन के माध्यम से सूचना दी गई कि हमारे घर को जंगली हाथियों के झुंड ने तोड़ दिया और घर में रखे धान चावल खाकर सामग्री को नष्ट कर दिया. जिस घर को तोड़ा गया उस घर में ही परिवार के सदस्य रहते थे.
गनीमत रहा कि उस रात परिवार के लोग घर पर नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी. पीड़ित परिवार के द्वारा अधिकारी पंचायत के मुखिया चंद्रभूषण पिंगुवा को सूचना दी गई. मुखिया ने घटनास्थल पहुंचकर वन विभाग को इसकी सूचना दी और वन विभाग से मुआवजे की मांग किया है. बीते 1 सप्ताह से इसी जंगली हाथियों के झुंड ने मजगांव प्रखंड के विभिन्न गांव के जंगलों में विचरण कर रही है. इससे 2 दिन पूर्व ही घोडाबंधा पंचायत क्षेत्र के ऑलहानियां, हेसलबेरल आदि गांव में जमकर उत्पात मचाते हुए कई घर को तोड़ दिया था. अब उसे ढूंढने दूसरे पंचायत क्षेत्र में उत्पात मचा रही है. अब भी हाथियों का झुंड पंचायत के जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं. लोगों को कहना है कि जब तक वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने काम नहीं किया जाता है तो दूसरे दिन फिर दूसरे गांव में आक्रमण कर सकते हैं. जिससे क्षेत्र के लोगों में हाथियों से डर के साथ आक्रोश भी बहुत है.