Chandil: चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चिलगु मोड़ बस स्टॉप के पास अनलोडिंग कार्य में लगे हाईवा 33 हज़ार वोल्ट तार की चपेट में आकर जल उठा। जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
देखें लाइव वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर सड़क किनारे हाईवा में लोड स्लैग अनलोड के दौरान हाईवा का डाला 33 हज़ार वोल्ट विद्युत कार की चपेट में आ गया। जिससे हाईवा पल भर में ही जल उठा ।हाईवा चालक ने फौरन गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई ।एन एच-33 पर हुए इस घटना से वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया. . इधर घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा फौरन अग्निशमन दल को दी गई ।जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन दल ने फौरन आग पर काबू पाया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक और सह चालक की लापरवाही के चलते घटना घटित हुई है।