Kharswan :- उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर में हिंदी दिवस विविध गतिविधियों के साथ सोल्लास संपन्न हुआ. मौके पर आयोजित विशेष प्रार्थना सभा को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक बुधराम गोप ने कहा कि 14 सितंबर सन् 1949 को संविधान के अनुच्छेद 343(1) के अंतर्गत हिंदी को संघ की राजभाषा का दर्जा दिया गया. यह हमारे देश के माथे की बिंदी है.
हिंदी शिक्षक विश्वजीत कुमार सतपथी ने ‘हिंदी में रोज़गार के अवसर’ विषय पर सविस्तार प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता, अनुवादक, राजभाषा अधिकारी, दुभाषिया, क्रिएटिव राइटिंग, व्याख्याता आदि अनेक ऐसे क्षेत्र हैं. जिनमें पेशेवर हिंदी विशेषज्ञों की आज ज़रूरत है. इस अवसर पर छात्र सागर तांँती,विशाल हेंब्रम व रेशमा महतो ने भी अपने विचार व्यक्त किए. हिंदी दिवस पर आधारित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विजेताओं को ऑन द स्पॉट पुरस्कृत किया गया’. ग्लोबल होती हिंदी’ विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मंच संचालन छात्रा सुष्मिता साहू ने किया. इस अवसर पर शिक्षक मनोज कुमार, नूतन रानी, जगन्नाथ प्रधान, शैलेश तिवारी, रणवीर महतो, श्याम लाल महतो,योगेंद्र महतो, गीता महतो, रेणुका महतो, कांति हाईबुरु व भारी तादाद में विद्यार्थी मौजूद थे.