Jamshedpur (जमशेदपुर) : हावड़ा-मुम्बई मार्ग पर चक्रधरपुर रेल डिवीजन के बड़ाबम्बो-राजखरसावां रेलवे स्टेशन के बीच पोटो बेड़ा गांव के समीप हुए हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन हादसे की खबर सुनकर घटना स्थल पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन हादसे में जान गंवाने वालों को मिलेगा मुआवजा, मृतक के परिजनों को 10-10 लाख और घायलों को 1-1 लाख
इस दौरान उनके साथ आदिवासी कल्याण मंत्री दीपक बिरुवा भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों को झारखंड सरकार द्वारा 2 लाख सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है. घटना पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी तंज कसा कहा कि प्रधानमंत्री रेल मंत्रालय के सहयोग से रेल दुर्घटना रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा की रेल मंत्रालय द्वारा एडवांस डिवाइस लाने का दावा किया गया था. जिससे रेल दुर्घटनाओं में कमी होगी लेकिन ऐसा होता दिख नहीं रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Train Accident : हावड़ा-मुम्बई मेल ट्रेन दुर्घटना में दो लोगों की मौत, कई लोग घायल, हेल्पलाइन नंबर किया जारी..