हजारीबाग। हजारीबाग के बड़ा बाज़ार टीओपी क्षेत्र अंतर्गत हबीबी नगर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झाड़ी साफ़ करने के दौरान अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि उसकी आवाज़ दूर-दूर तक सुनाई दी और पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जेपी केंद्रीय कारा हजारीबाग से फरार 3 सजायाफ्ता कैदी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है—
स्थानीय लोगों के अनुसार, झाड़ी साफ़ करने के दौरान अचानक हुए विस्फोट ने सभी को स्तब्ध कर दिया। धमाके के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद ने बताया कि फॉरेंसिक एवं विस्फोटक जांच अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। घटनास्थल पर खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो चुकी है और एक व्यक्ति घायल है। फिलहाल ब्लास्ट के कारणों की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि विस्फोट किस प्रकार और किन परिस्थितियों में हुआ।




