Saraikela- Kharswan (सरायकेला-खरसावां) :ईचा टूरिज्म डेवलपमेंट को गति देने की दिशा में कर्नल दिनेश कुमार सिंह देव, श्री राजेश्वर सिंह देव और चाउ गुरु तपन कुमार पटनायक के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त (DC) सरायकेला-खरसावां से मुलाकात की। बैठक में श्री श्री रघुनाथ जी महाप्रभु मंदिर कॉम्प्लेक्स और ईचा क्षेत्र के समग्र विकास पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिनिधियों ने ईचा टूरिज्म डेवलपमेंट के अंतर्गत आधारभूत संरचना निर्माण और पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने की मांग रखी।
बैठक के दौरान प्रतिनिधियों ने ईचा मंदिर परिसर में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को प्राथमिकता दिए जाने की मांग की। प्रस्ताव में पार्किंग सुविधा, वॉशरूम, पर्यटक सूचना केंद्र, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल प्रावधान, प्रकाश व्यवस्था और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंच सहित आधारभूत संरचनाओं का विस्तार शामिल है।
राज्यपाल से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपते प्रतिनिधिमंडल
दो प्रमुख मार्गों पर वेलकम गेट निर्माण का प्रस्ताव
पर्यटकों की संख्या और आवागमन को ध्यान में रखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने दो स्थानों पर टूरिस्ट वेलकम गेट निर्माण का अनुरोध किया:
चालियामा रोड हेड — जमशेदपुर दिशा से आने वाले पर्यटकों के लिए
बैंकसाई रोड हेड — चाईबासा दिशा से आने वाले पर्यटकों के लिए
उपायुक्त ने कहा कि संबंधित विभाग और तकनीकी टीम शीघ्र ही ईचा स्थल का निरीक्षण करेगी और विकास कार्यों की दिशा में आगे की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि BDO, राजनगर अंचल द्वारा आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विवरण ऑफिस नोटिफिकेशन संख्या 1301, दिनांक 27 सितंबर 2025 के माध्यम से पहले ही उपलब्ध करा दिए गए हैं।
सांस्कृतिक एवं ग्रामीण पर्यटन विकास पर चर्चा
बैठक में चाउ नृत्य, आदिवासी संस्कृति और स्थानीय कला को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के लिए Chhau Dance & Cultural Excellence Centre, Rural Art Centre, Adventure, Eco, Cultural & Wellness Tourism, Water Sports और Kharkhai River Front Development Project की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
उपायुक्त ने सुझाव दिया कि इन विकास परियोजनाओं में कॉर्पोरेट संस्थानों, प्राइवेट निवेशकों तथा Tata Foundation को शामिल किया जाए, जिसमें जिला प्रशासन सहयोग एवं समन्वय प्रदान करने को तैयार है।
स्थानीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
पर्यटन क्षेत्र में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से Tourist Guide, Tourist Photographer, Tour Operator और Boat Operator प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने पर सहमति बनी। DC ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों की सूची District Tourism Office को उपलब्ध कराई जाए, ताकि अगली कार्यशाला में उनका चयन किया जा सके।
उपायुक्त से मुलाकात करते प्रतिनिधिमंडल
DC सरायकेला-खरसावां ने दिया आश्वासन
“पर्यटन विकास जिले की प्राथमिकताओं में शामिल है। ईचा टूरिस्ट सर्किट क्षेत्र के सांस्कृतिक और आर्थिक विकास में बड़ा योगदान देगा।”
निष्कर्ष
प्रतिनिधिमंडल की यह मुलाकात ईचा और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार और स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार के अवसर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उम्मीद है कि विकास कार्य प्रारंभ होने के बाद ईचा क्षेत्र पूर्वी भारत के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों में उभर सकता है।