Saraikela: झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 50 ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष सह ईचागढ़ के प्रभारी सत्य प्रकाश राय उर्फ बिट्टू राय ने अपनी दावेदारी पेश की है।
ये भी पढ़े: Jamshedpur Congress Electoral candidacy: जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम विधानसभा सीट उम्मीदवारी के लिए नट्टू झा ने पेश की मजबूत दावेदारी

google.com, pub-4084611842221904, DIRECT, f08c47fec0942fa0
सत्य प्रकाश ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय के कार्यालय सचिव रामानंद केसरी को उम्मीदवारी पेशकश करते अपना बायोडाटा सौंपा है। जिसे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को भेज दिया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को को लेकर गठित की गई स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवारी के लिए बायोडाटा आवेदन समर्पित करने की आखिरी तारीख 29 अगस्त थी। इसे लेकर सत्य प्रकाश राय ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है । गौरतलब हैं कि सत्य प्रकाश राय वर्तमान में कांग्रेस सेवादल जिला उपाध्यक्ष के पद पर हैं। ये 2017 से कांग्रेस से जुड़कर कार्य कर रहे हैं। पूर्व में गम्हरिया प्रखंड महासचिव, पूर्व इंटक अध्यक्ष ,आदित्यपुर के पद पर रह चुके हैं।
Share this: thenews24live
Like this:
Like Loading...