Ichagarh AJSU leader video viral: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आजसू नेता का मतदाताओं को पैसे बाटते वीडियो वायरल, क्षेत्र में चर्चा का विषय, वीडियो पर बोले आजसू नेता

ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आजसू नेता सह पूर्व जिला परिषद अशोक साव उर्फ माझी साव का लोगो के बीच पैसे बाटते हुए वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है।

Viral Video

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि अशोक साव ग्रामीणों को पैसे दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है ।हम इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं ।लेकिन विधानसभा क्षेत्र में यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। जो वोटरों के बीच चर्चा का विषय है। इधर इस मुद्दे पर आजसू नेता अशोक साव से संपर्क करने उन्होंने कहा है कि ग्रामीणों ने उनके घर पर काम किया था। उसके एवज में ग्रामीणों को उनका बकाया पैसा दिया गया है। मतदान प्रक्रिया से पैसे बांटने का कोई संबंध नहीं है।