Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित हेसाबंद में गुरुवार की सुबह नक्सलियों के द्वारा पूर्व में लगाए गए आईईडी बम ब्लास्ट हो गया. इस ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया. आईईडी विस्फोट चपेट में आने से सीआरपीएफ कांस्टेबल हफीजउल रहमान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्हें एयर लिफ्ट कर रांची लाया गया है.
इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम में आईईडी ब्लास्ट में एक जवान शहीद, दो जवान घायल, हेलीकॉप्टर से भेजा गया रांची
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने खबर की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की आईईडी ब्लास्ट हुआ है और जवान आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से घायल हुए हैं. कितने जवान घायल हुए हैं ये कंफर्म नही है. पूरी सूचना मिलने के बाद खबर दी जाएगी.
हालांकि, घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची लाए जाने को लेकर हेलीकॉप्टर वहां पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें :- http://नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर हुए घायल, भेजा गया रांची