Saraikela: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 2 दिन पूर्व हुए जिला अध्यक्षों की घोषणा में अल्पसंख्यक समुदाय की अनदेखी किए जाने का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है.मंगलवार शाम कपाली टीओपी चौक पर आक्रोशित कांग्रेस जनों ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे का पुतला फूंक कर विरोध जताया.
मोहम्मद इरफान,प्रदेश सचिव,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव और कपाली नगर परिषद के वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान के नेतृत्व में पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर इन्होंने बताया कि झारखंड के कई जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा कर दी गई है लेकिन पार्टी ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के साथ भेदभाव किया है, किसी भी अल्पसंख्यक को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गई है महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी ने मुस्लिम समुदाय को वोट बैंक के तौर पर केवल इस्तेमाल करना जानती है. इन्होंने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि राहुल गांधी एक तरफ भारत- जोड़ो यात्रा कर रहे हैं .वहीं झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता मुस्लिम तोड़ो अभियान में लगे हैं. मोहम्मद इरफान ने पुतला दहन कार्यक्रम के साथ मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय से अपील किया है कि राज्य भर में प्रदेश नेताओं का पुतला दहन कर अपना अपना विरोध प्रकट करें.