Jadugoda (जादूगोड़ा) : जादूगोड़ा थाना अंतर्गत चाटीकोचा और दिगडी डैम के बगल वाले मैदान में इन दिनों जमकर अवैध जुआ और हब्बा – डब्बा का कारोबार चल रहा है. इन जुआ और हब्बा – डब्बा माफियाओं को पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है. खुले मैदान में मुर्गा पाड़ा लगा कर पूरे खेल को बड़ी आराम से अंजाम दिया जाता है.
इसे भी पढ़ें : जादूगोड़ा थाना के एएसआई दिनेश राय को दरोगा में प्रोन्नत होने पर भाजपा नेता वर्धमान ने किया सम्मानित
दिगडी डैम में मेन रोड के किनारे वाले मैदान में हर सप्ताह अवैध जुआ और हब्बा – डब्बा का बाज़ार सजता है. इससे जहाँ जुआ माफिया मालामाल हो रहे हैं वहीँ आस -पास के ग्रामीण और मजदूर अपनी गाढ़ी पसीने की कमाई जुए के पासो की चाल में लुटा रहे हैं. दिगडी डैम पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं यहाँ बड़े पैमाने पर हर साल आस -पास के राज्यों से पर्यटक आते हैं. इस अवैध जुए के कारोबार से उन्हें भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कारण इस अवैध कारोबार की भीड़ में बड़े पैमाने पर अपराधिक छवि के लोग भी जुटते हैं. जिसके कारण पर्यटन के लिए आये महिलाओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा नहीं है की इस रोड पर पुलिस की गश्ती गाड़ी नहीं गुजरती मगर मजे की बात ये है की उनकी नज़र इस अवैध कारोबार पर नहीं पड़ती है.
सूत्र बताते हैं की कालिकापुर के एक बड़े जुआ माफिया द्वारा इस पूरे अवैध खेल को अंजाम दिया जाता है. उसके द्वारा दावा किया जाता है की उसकी ऊपर से लेकर नीचे तक हर साहब से पद और कद के हिसाब से सेटिंग है.
यही हाल चाटीकोचा गाँव का है यहाँ भी आज बड़े पैमाने पर जुआ और हब्बा – डब्बा की तैयारी है इसमें जादूगोड़ा से बाहर के क्षेत्रों से भी पार्टियाँ आने वाली है. ज़ाहिर है ऐसा होगा तो दाँव भी बड़ा ही लगेगा. मगर प्रशासन इससे भी बेखबर है.
जादूगोड़ा थाना क्षेत्र अवैध जुआ और हब्बा – डब्बा माफियाओं के लिए शुरू से ही सेफ जों रहा है. 14 जनवरी 2013 को जादूगोड़ा डैम में आयोजित टुसू मेले में सजे अवैध – जुआ और हब्बा – डब्बा की महफ़िल पर दबिश देना जादूगोड़ा अंचल के पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह को भारी पड़ गया था. जुआ माफियाओं ने उनकी पूरी पुलिस टीम पर हम कर दिया था. जिसके बाद सशस्त्र बल के जवानों ने गोली चला कर किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई थी.
इस घटना के बाद जादूगोड़ा पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी. अब फिर से एक बार जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में अवैध जुआ और हब्बा – डब्बा का कारोबार चरम पर है. अब देखने वाली बात ये होगी की पुलिस इसपर अंकुश लगाने में किस हद तक सफल होती है?
इसे भी पढ़ें : http://जादूगोड़ा : भाजपा नेता अभय सिंह ने जरुरतमंदों के बीच 101 कम्बलों का किया वितरण