आदित्यपुर: विगत एक सप्ताह पूर्व 30 जनवरी को सरायकेला जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ख़ातियानी जोहार यात्रा संपन्न हुई है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला पुलिस प्रशासन अलर्ट था. जिसका नतीजा रहा कि विगत दिनों से अवैध बालू उठाव समेत अन्य अवैध कारोबार बंद थे। लेकिन जोहर यात्रा संपन्न होने के 1 सप्ताह बाद बालू माफियाओं ने सरकार और जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए अवैध खनन शुरू कर दिया है।
भोर में असंगी घाट से बालू उठाव
आरआईटी थाना क्षेत्र का असंगी घाट शुरू से बालू माफियाओं के लिए सेफ जोन माना जाता रहा है। जिला खनन विभाग द्वारा इस घाट पर दबिश नहीं दी गई है। जिसका नतीजा है कि यहां से लगातार अवैध उठाव जारी रहता है. बताया जाता है कि क्षेत्र के अन्य नदी तटों से आंशिक तौर पर बालू उठाव होता है लेकिन असंगी बालू घाट से प्रतिदिन 20 से भी अधिक ट्रैक्टर देर रात से अहले सुबह तक जमकर बालू उठाव करते हैं।
गौरतलब है कि मेसर्स निधि कंस्ट्रक्शन के निदेशक विजय कुमार ने बीते दिनों कोल्हान आयुक्त को लिखे पत्र में आरआईटी थाना क्षेत्र के आसंगी नदी घाट पर आधी रात को हो रहे अवैध बालू उठाव की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.विजय ने पत्र में आयुक्त को बताया है कि जिला खनन विभाग से आसंगी घाट में बालू की बंदोबस्ती उनको मिली है। जिसको लेकर पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने की प्रक्रिया चल रही है.इसी बीच राजनीतिक सरंक्षण वाले कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा यहां से बालू खनन लगातार किया जाता है।