Dhanbad (धनबाद) : ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने धनबाद और बोकारो के दो दिवसीय दौरे पर पत्रकारों से कहा है कि ऐसोसिएशन के बैनर तले होली और ईद मिलन जैसे कार्यक्रमों को प्रति वर्ष मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से धनबाद और बोकारो में पुलिस, प्रशासन, समाजसेवी संगठनों और पत्रकारों ने एकजुट होकर होली मनाई उसी तर्ज पर ईद मिलन का भी कार्यक्रम होगा.
इसे भी पढ़ें : AISMJWA ने चलाया अभियान,सत्र में रखो हमारी मांग
उन्होंने कहा कि पर्व त्यौहार आपस में मेल-जोल बढ़ाते हैं इसलिए इसे जारी रखना चाहिए ताकि सामाजिक सामंजस्य बना रहे.उन्होने कहा कि रमजान का पवित्र माह चल रहा है और इसी दौरान होली भी है यह संयोग कोई पहली बार नहीं हुआ है बल्कि कई बार हो चुका है.

होली में दिल मिल जाते हैं रंगों से दिल खिल जाते हैं – गणेश मिश्रा
ऐसोसिएशन के बिहार प्रभारी सह प्रेस क्लब झरिया के अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि पत्रकारों को होली से पूर्व बीमा और पेंशन दे लेकिन इस सरकार में ऐसी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है.वे एक पुराना फिल्मी गीत गाकर बोले कि होली में दिल मिल जाते हैं रंगों से दिल खिल जाते हैं.
ऐसोसिएशन के झारखंड प्रभारी सह प्रेस क्लब झरिया के सचिव शैलेंद्र जयसवाल ने कहा कि हम लोगों की जिम्मेदारी है कि पर्व त्यौहार पर ख़बरें परोसने से पहले उसकी पूरी जानकारी ले लें.उन्होने कहा कि प्रशासन को पत्रकारों से काफी उम्मीदें रहतीं हैं कि फेंक न्यूज न चले और विवादित विषयों को सोच समझ कर वायरल करें.

हाईटेक होगा ऐसोसिएशन का डिजीटल सिस्टम – प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष
ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने कहा कि आज से सभी पत्रकारों को आईडी कार्ड मिलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और ऐसोसिएशन को हाईटेक बनाने के लिए हमलोग दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वे बोले बहुत जल्द सदन में पत्रकारों को सुरक्षा, आवास, एक्रिडेशन, पेंशन और बीमा समेत अन्य सुविधाओं की मांग सदन में उठाने की कोशिश ऐसोसिएशन के पदाधिकारी कर रहे हैं.
ऐसोसिएशन के पीआरओ अमित दत्ता ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों को सोच समझ कर खबरें लिखने की जरूरत है क्योंकि अब पत्रकार सुरक्षित नहीं रहें हैं. उन्होने कहा कि बिहार, यूपी और एमपी में जिस तरह से बीते छह महिने में पत्रकारों की हत्याएं हुई हैं यह सरकार की विफलताओं को दर्शाता है.

मौके पर ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह लातेहार के चुनाव प्रभारी रहे उस्मान खान ने कहा कि पर्व त्यौहार का मजा तभी है जब हम और हमारे साथी सुरक्षित रहें.उन्होने कहा कि होली और ईद मिलन जैसे कार्यक्रमों को ऐसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी पत्रकारों और समाजसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाएगा.
होली मिलन समारोह में धनबाद और बोकारो के नवमनोनित पदाधिकारियों को आईडी कार्ड देकर और रंग-अबीर देकर सम्मानित किया गया.तिलक होली के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के साथ बोकारो-धनबाद पहुंचे ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश सिंह,अजय महतो और दिनेश बनर्जी सहित अन्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया.
पत्रकारों के साथ एसडीओ, डीएसपी और थानेदारों ने रंग-गुलाल उडा़कर ठुमके भी लगाए
बोकारो में ऐसोसिएशन के जिला चुनाव सह होली मिलन का रंगारंग कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के साथ एसडीओ मुकेश मछुआ,डीएसपी बीएन सिंह, इंस्पेक्टर महेश प्रसाद,शैलेंद्र सिंह, दर्जनों थानेदार,सीओ,बीडीओ और वरिष्ठ पत्रकारों ने रंग गुलाल के साथ रंग बरसे भीगे चुनर वाली……. पर ठुमके लगाए.
इस कार्यक्रम से पूर्व ऐसोसिएशन के बोकारो जिला कमेटी की भी घोषणा कर दी गई जिसमें प्रशांत सिन्हा को अध्यक्ष और शिवशंकर नोनिया को महासचिव चुना गया.वहीं बॉबी राज को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया जबकि जीतेंद्र चौहान, विजय सागर,दिलीप प्रसाद और को सचिव चुना गया. शैलेश चंद्र श्रीवास्तव,फिल्सन फ्रांसिस, अनंत कुमार दास, बीरेंद्र कुमार और शमशेर आलम को संरक्षक बनाया गया. चुनाव संपन्न कराने में ऐसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह बोकारो चुनाव प्रभारी प्रविंद पांडेय और प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कतरियार ने असम भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें : http://AISMJWA के सवाल पर बोले विधानसभा अध्यक्ष – पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर सरकार है गंभीर