Chaibasa : झारखण्ड के पश्चिम सिहभूम जिले के मनोहरपुर में नक्सलियों ने बड़े पैमाने पर पोस्टरबाजी की है. नक्सलियों ने मनोहरपुर के सभी प्रमुख ईलाकों को माओवादी पोस्टर और बैनर से पाट दिया है. नक्सलियों ने मनोहरपुर से निकलने वाली सभी प्रमुख सडकों पर माओवादी पोस्टर और बैनर लगाया है.
इसे भी पढ़ें :- नक्सलियों ने टोंटो के विभिन्न क्षेत्रों में की पोस्टरबाजी, लोगों से चुनाव बहिष्कार करने की अपील
नक्सलियों के पोस्टरबाजी से ईलाके में दहशत कायम हो गया है. मनोहरपुर में सुबह जब लोग अपने घरों से निकले तो देखा तो पूरे क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर नक्सलियों का पोस्टर और बैनर लगा हुआ था. पोस्टर में नक्सलियों ने पीएम नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बातें लिखी हैं.
नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है. वहीं पोस्टर के जरिये नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव का भी विरोध किया है. यही नहीं माओवादियों ने मनोहरपुर में पोस्टरबाजी कर भाजपा के खिलाफ प्रचार भी किया है और किसान, मजदुर विरोधी कानून पर गुस्सा जताते हुए भाजपा प्रत्याशियों को मार भगाने की बात लिखी है. मालूम रहे की सुरक्षाबलों के द्वारा कोल्हान और सारंडा जंगल में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
जिसमें सुरक्षाबलों को सफलता भी मिल रही है. अब तक नक्सलियों के कई बनकर ध्वस्त किये जा चुके हैं और नक्सलियों के विस्फोटक सामग्री समेत हथियार भी जब्त किये जा चुके हैं. सुरक्षाबलों की लगातार बढ़ती दबिश के बाद नक्सलियों का पोस्टर वार तेज होता जा रहा है. पोस्टरबाजी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
इधर एसपी आशुतोष शेखर ने कहा है की उन्हें अभी मनोहरपुर में पोस्टरबाजी की जानकारी मिली है और इसको लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है. मालूम रहे की हाल ही में पीएम नरेन्द्र मोदी पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय में चुनावी सभा करके जा चुके हैं. उनके जाने के बाद उनके खिलाफ जिले में माओवादी अब पोस्टरबाजी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें :- http://चाईबासा : नक्सलियों ने सोनुआ क्षेत्र में की बैनर पोस्टरबाजी, PLGA का वर्षगांठ मनाने का किया आह्वान