सरायकेला: पुलिस अधीक्षक ने क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की क्लास लगाते हुए उन्हें सड़क पर उतरकर क्राइम कंट्रोल करने का सख्त निर्देश दिया. बावजूद इसके कांड्रा थाना क्षेत्र में एक ही रात एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना ने पुलिसिंग पर सवालिया निशान लगाए हैं।
ताजा मामला कांड्रा थाना क्षेत्र का है .जहां चोरों का आतंक जारी है एक ही रात 3 घरों में चोरों ने हाथ साफ किया जिसमें मोटरसाइकिल, नगदी एवं लाखों के गहने की चोरी हुई. पहली घटना कांड्रा सरायकेला मुख्य मार्ग के मेन रोड स्थित हरिश्चंद्र विद्यामंदिर के शिक्षक डोमन साव के घर की हैं , यहाँ बाउंड्री में रखी बाइक को चोरों ने टपा दिया. शिक्षक के पुत्र जयदेव साव के अनुसार रात्रि 10:30 बजे अपने बाउंड्रीवॉल का दरवाजा बंद कर परिवार के लोग सोने चले गए जब सुबह घर की महिला झाड़ू लगाने बाउंड्री वॉल आई तो देखा की मोटरसाइकिल गायब है. जिसकी सूचना उन्होंने कांड्रा पुलिस को दी. वही दूसरी घटना रामशंकर शर्मा के घर के दो दरवाजा के कुंदा को उखाड़ कर दोनों घर से अलमारी समेत पूरे घर को खंगाल कर लाखों रुपए के गहने के साथ 50 हजार नगद की चोरी कर ली. रामशंकर शर्मा एक सप्ताह पहले अपने गांव शादी समारोह में शामिल होने छपरा गए हुए हैं. चोरी की सूचना उन्हें उसके पड़ोस में रहने वाले भाई ने दी. तीसरी घटना में ड्यूटी गए चेतन महतो के घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया पर चोरों को वहां छोटे-मोटे सामान हाथ लगा. मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी द्वारा मामले की जानकारी ली गई और पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है.
कई घटनाओं का नहीं हो सका खुलासा
इन दिनों क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.धनतेरस के दिन कांड्रा मुख्य बाजार स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स और बीते पखवाड़े कांड्रा कॉलोनी के मकान संख्या बी-25 में हुई चोरी की वारदात के मामले अभी तक अनसुलझे हुए हैं.चोरों के गिरेबान तक पुलिस पहुंच नहीं पाई थी कि इसी बीच शिक्षक के घर से बाइक की चोरी ने एक बार फिर बता दिया है कि किस कदर चोरों के हौसले बुलंद है.