Chaibasa (चाईबासा) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र के रेगालबेडा छपलटांड गांव में बुधवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। सोहराय पर्व के दौरान शराब के नशे में धुत छोटे भाई ने विवाद के दौरान अपने ही बड़े भाई की पत्थर से कुच हत्या कर दी। इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को गांव में पारंपरिक सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा था। ग्रामीण नाच-गान और उत्सव में व्यस्त थे। इसी बीच आरोपी छोटा भाई भी शराब के नशे में था। देर रात किसी बात को लेकर उसका बड़े भाई के साथ झगड़ा हो गया। पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई, लेकिन स्थिति इतनी बिगड़ गई कि छोटे भाई ने अपना आपा खो दिया और घर से कुछ दूरी पर बड़े भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। हमले में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने किया छोटे भाई को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही गुरुवार सुबह मनोहरपुर थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
पहले भी होता रहता था विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच पहले भी विवाद होता रहता था, लेकिन इतनी बड़ी वारदात कोई सोच भी नहीं सकता था। सोहराय जैसे पर्व के मौके पर हुई इस घटना से गांव के लोग गहरे सदमे में हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या नशे की हालत में विवाद के बाद हुई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर घटना की पूरी वजह जानने की कोशिश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
खुशी का पर्व बदल गया मातम में
यह घटना एक बार फिर से इस बात की ओर इशारा करती है कि नशे की लत किस तरह पारिवारिक और सामाजिक संबंधों को बर्बाद कर सकती है। शराब के नशे में इंसान इतना अंधा हो जाता है कि अपने ही खून के रिश्ते को भी नहीं पहचान पाता। गांव में खुशी के पर्व को मातम में बदल देने वाली इस हत्या की चर्चा पूरे इलाके में है।
http://Saraikela Murder: भाई बना भाई का दुश्मन, पत्थर से कुचलकर की हत्या, खेत से मिला लाश