Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड कार्यालय का कर्मचारी बताकर पीएम किसान समृद्धि योजना की राशि दिलाने का झांसा देकर ग्रामीणों के बैंक के खातों से अवैध निकासी करने के आरोप में सुदेश प्रधान उर्फ विक्की प्रधान को पांड्राशाली ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
गिरफ्तार युवक सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंजडीह का निवासी है. मुफ्फसिल थाना के पांड्राशाली ओपी क्षेत्र के जोंक्रोशासन निवासी शांति जोको ने अपने प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को जानकारी दी. जिसके बाद पीड़ित महिला ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी. महिला के अनुसार उक्त युवक ने विगत 10 मार्च से गांव आ रहा था खुद को प्रखंड कर्मी इन बताकर पीएम किसान समृद्धि योजना के तहत बैंक खाता में ₹2000 दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड और फिंगरप्रिंट मशीन में फिंगरप्रिंट लेकर खाता से रुपए भी निकाल लिया था.