चाईबासा / गोइलकेरा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना अंतर्गत कोतरोगढ़ा गांव में बुधवार को मानवता को शर्मसार करने वाली एक जघन्य वारदात सामने आई है। यहाँ एक 65 वर्षीय वृद्ध की अत्यंत निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए मृतक का सिर धड़ से अलग कर दिया और धड़ को एक बोरे में बंद कर सुनसान इलाके में फेंक दिया।
इसे भी पढ़ें : लिपुंगा गांव में दोहरी हत्या कांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार बरामद
जमीन विवाद की आशंका
मृतक की पहचान गोईलकेरा के सारुड़ा गांव निवासी हरिनाथ लुगुन (उर्फ मंगरा) के रूप में हुई है। प्राथमिक रूप से इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद को मुख्य कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हत्या बेहद योजनाबद्ध तरीके से की गई है ताकि मृतक की पहचान छुपाने या दहशत फैलाने की कोशिश की जा सके।

घटना का विवरण:
बुधवार सुबह ग्रामीणों ने कोतरोगढ़ा गांव के पास एक लावारिस बोरा देखा, जिससे खून रिस रहा था। पास जाकर देखने पर पता चला कि उसमें एक व्यक्ति का धड़ है।
मौके पर मृतक का सिर बरामद नहीं हुआ है। आशंका है कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से सिर को किसी अन्य स्थान पर फेंक दिया गया है।
शव की भयावह स्थिति को देखते हुए पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों के बीच भारी दहशत व्याप्त है।

पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही गोइलकेरा थाना की पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के सिर की तलाश के लिए आसपास के जंगलों और संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि : “मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश या जमीन विवाद का मामला लग रहा है। पुलिस आरोपियों की पहचान करने और सिर बरामद करने की कोशिश में जुटी है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : डायन बताकर 60 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या, शव पुलिया के पास फेंका
