Jamshedpur (जमशेदपुर) : ग्रेजुएट कॉलेज, जमशेदपुर के जीव विज्ञान एवं वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आज अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस एवं वन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सेमेस्टर-3 और सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
कार्यक्रम का आयोजन टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क, जमशेदपुर के सहयोग से किया गया. जिसके अंतर्गत अनेक शैक्षणिक व जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुए. कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी के निर्देशन में छात्राओं ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भागीदारी की.
इस अवसर पर “Save Tiger, Save Yourself” विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसे जीवविज्ञानी एवं शिक्षा अधिकारी डॉ. सीमा रानी ने प्रस्तुत किया. इसके साथ ही बाघों पर आधारित कीपर टाइप टॉक का भी आयोजन हुआ.
जिसमें टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क के क्यूरेटर डॉ. संजय कुमार महतो ने बाघों की दिनचर्या, खान-पान, व्यवहार एवं मनोवृत्तियों पर विस्तार से जानकारी दी. छात्राओं ने म्यूजियम अवलोकन, वृक्षारोपण कार्यक्रम और पार्क भ्रमण जैसी गतिविधियों में भी भाग लिया. इन सभी गतिविधियों का संचालन पी. पी. एक्का एवं डॉ. नम्रता कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव संरक्षण तथा छात्रों में जागरूकता की भावना का विकास करना रहा.