Chaibasa:- सर्वश्रेष्ठ पीएलवी (पारा लीगल वोलेंटियर) राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होकर चाईबासा को गौरव दिलाने वाली शहर की समाजसेवी और रंगकर्मी स्व.बसंती गोप की 4वीं पुण्यतिथि पर भारतीय जननाट्य संघ इप्टा चाईबासा ने श्रद्वांजलि सभा का आयोजन करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. श्रद्वांजलि सभा में उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं इप्टा परिवार के रंगकर्मियों ने श्रद्वा सुमन अर्पित किया. इस अवसर पर इप्टा के सचिव संजय चौधरी ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व.बसंती गोप समाजसेवी के रुप में प्रकाशपुंज हैं. वो विपरीत परिस्थितियों में भी निस्वार्थ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती थी. लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. सिविल कोर्ट के कर्मी राजीव रंजन ने कहा कि स्व.बसंती गोप ने राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त कर “डालसा” को ऊँचाईयों तक पहुंचा दिया. साथ ही चाईबासा शहर ही नहीं बल्कि राज्य को भी गौरान्वित किया.
मौके पर ही उनकी बेटी सुमन गोप ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के प्रति उनकी निष्ठा को आंका नहीं जा सकता. अपने परिवार के जरुरतों को छोड़कर वो दूसरों के सेवा के पहले सोचती थी. कैंसर पीड़ित होने बावजूद उन्होंने अंतिम समय में भी दूसरों की सेवा में लगी रहीं. श्रद्धाजंलि सभा में इप्टा के अध्यक्ष कैसर परवेज, शीतल सुगन्धिनी बागे, श्यामल दास, सीता पुरती, परवेज आलम, सतीश गोप, मौसम राम, प्रीति उरांव, राजू प्रजापति, नरेश राम, शिवशंकर पासवान सहित अन्य रंगकर्मी उपस्थित थे.