Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा – हाटगम्हरिया एनएच 75ई में आयरन ओर लदे भारी वाहन ट्रेलर अनियंत्रित होकर सोमवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे सिंहपोखरिया के पास एक घर में घुस गया. इस दुर्घटना में घर में सोये हुए दो व्यक्ति के साथ चार लोग बाल-बाल बच गए.
जानकारी के अनुसार ओडिशा से लौह अयस्क लोड कर भारी वाहन ट्रेलर सरायकेला की ओर जा रहा था. उसी दौरान सिंहपोखरिया के समीप गड्ढे भरे सड़क में वाहन अनियंत्रित होकर ट्रक लक्ष्मण गोप और नीतिमा कालुनडिया के घर में सीधा टक्कर मारते हुए घर मे जा घुसा. जिससे घर में सोए कांडे गोप और छोटू पूर्ति बाल बाल बच गए. वंही बगल में घर की दो महिला सोई हुई थी. अचानक 3 बजे रात में हुए इस दुर्घटना के बाद घर के अंदर कोहराम मच गया. ट्रक के अनियंत्रित होकर घर मे घुसने से घर की दीवार गिर गई जिससे दो युवक घायल हो गए. ट्रेलर के टक्कर मारने से जोरदार आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग दौड़कर घटनास्थल पहुंचे. वहां देखा कि एक भारी वाहन आधा से अधिक घर में घुस चुका है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को घर से बाहर निकाला. जिसके पैर में घर का दीवार गिर चुका था. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वही मकान मालिक लक्ष्मण गोप ने कहा कि अचानक रात को भारी वाहन घर में धक्का मार दिया. जिससे 4 लोग बाल-बाल बच गए. घर का दीवार गिरने से दो साइकिल, घर में रखे सामान, कपड़ा, धान, चावल, एक नाश्ता का दुकान और एक हडीया का दुकान क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहन चालक वाहन मालिक से फोन पर बात करने के बाद आश्वासन दिया है कि जो भी नुकसान हुआ है उनका भरपाई कर दिया जाएगा. इसलिए अभी तक लोगों ने वाहन को सामने ही खड़े करवा रखा है. वाहन मालिक क्षतिपूर्ति देने के बाद ही उन्हें जाने दिया जाएगा.