Jagnnathpur:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जगन्नाथपुर थाना की पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में जैंतगढ़ पंचायत के बुरुहातु से करीब 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है। वहीं 200 किलो जावा महुआ को भी पुलिस ने नष्ट किया है। छापेमारी दल में मुख्य रुप से जगन्नाथपुर थाना प्रभारी यशराज सिंह, एसआई कुमार प्रभात रंजन, हवलदार अजीत एक्का, सिपाही लखन हांसदा व सहायक पुलिस पोदोनो कर्वत, दुबराज हेम्ब्रम शामिल थे।
गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने बुरुहातु निवासी चमरा पिंगुवा के घर पर छापामारी कर 30 लीटर देसी शराब जब्त किया है।
जैसे ही पुलिस बुरुहातु गांव की पक्की सड़क पर पहुंची तभी किसी तरह भनक पाकर शराब माफिया चमरा पिंगुवा फरार हो गया। पुलिस उसके घर पहुंची तो उसकी पत्नी के अलावै घर पर कोई नही था। पत्नी से चमरा पिंगुवा के बारे में पुछने पर कही जाने की बात कही गई। पुलिस ने चमरा पिंगुवा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी अवैध कारोबार पर बंदिश लगाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत टीम छापेमारी करने गयी थी। थाना प्रभारी यशराज सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए पुलिस-प्रशासन गंभीर है। कहीं से भी अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।