Jamshedpur :- जमशेदपुर महानगर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में लोगों की शिकायत पर सिदगोड़ा सूर्य मंदिर के पीछे और बिजली सब स्टेशन के सामने शहर का कचरा जेएनएसी के द्वारा डंपिंग किया जा रहा है.
इसे भी पढ़े :-
आम आदमी पार्टी की खरसावां विधानसभा स्तरीय हुई बैठक, झारखंड के 81 विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव
उसका औचक निरीक्षण किया और पाया की बिरसानगर, बारीडीह बस्ती, बाबूनाथू, बागुन नगर, सिदगोड़ा, विद्यापति नगर, एवं अन्य इलाकों से जेएनएसी के द्वारा कचरा गाड़ियों में भर कर सूर्य मंदिर के पीछे बिजली सब स्टेशन के सामने डंपिंग किया जा रहा है. जिससे आसपास के पूरे इलाकों में बदबू फैल रही है. जिससे पूरा इलाका दूषित हो चुका है. जानवर भी डंपिंग यार्ड में जाकर प्लास्टिक एवं गंदे दूषित पदार्थ खा रहे हैं.
आम आदमी पार्टी के लोग निरीक्षण के बाद जेएनएसी जाकर ज्ञापन सौपा और मांग किया कि जल्द से जल्द पूरा इलाका को साफ किया जाए. साथ ही कचरे को शहर से बाहर डंपिंग किया जाए. तभी पूरे इलाकों को दूषित होने से और महामारी फैलने से बचाया जा सकता है. अन्यथा आम आदमी पार्टी कड़ी कदम उठाने के लिए विवश हो जाएगी.
इस कार्य में मुख्य रूप से प्रदेश संयुक्त सचिव रईस अफरीदि जी, महानगर कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार जी, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर जिला सहसचिव संकर ठाकुर, महानगर महिला नेत्री अंजना सिंह, विधानसभा सचिव मणि यादव, महानगर सहसचिव मनीष सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे.