Jamshedpur : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के कुख्यात अपराधकर्मी सोनू सिंह उर्फ सियाल को पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधकर्मी सोनू सिंह का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है.
इसे भी पढ़े:-
इस संबंध में सिटी एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध हथियार और कारतूस के साथ लैस होकर राम मंदिर के पास किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के फिराक में घूम रहा है. उक्त सूचना पर त्वरित सोनारी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी साथ पदाधिकारी एवं बल के सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्यवाई के लिए सोनारी थाना से प्रस्थान किये और राम मंदिर के पास पहुंचे तो पुलिस पार्टी को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा, जिसे पीछा कर पकड़ा गया. पूछ ताछ करने पर पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम- सोनू सिंह उर्फ सियाल, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता- कार्तिक सिंह, पता- राम मंदिर, खूंटाडीह के पास, थाना- सोनारी, जिला- पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर बताया.
गवाहों के समक्ष तलाशी लेने पर उक्त अपराधकर्मी के पास से लोहे का एक देसी पिस्टल, 7.65 बोर का चार (04) जिंदा गोली एवं रियलमी (Realme) कम्पनी का एक स्मार्टफ़ोन बरामद हुआ. उक्त गिरफ्तार अपराधकर्मी एक आदतन अपराधी है, जो जनवरी माह में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. उक्त अपराधकर्मी के विरुद्ध सोनारी थाना काण्ड संख्या-35/24, धारा-25 (1-B)a/26/35 Arms Act दर्ज की गयी है. इस घटना में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.