Jamshedpur (जमशेदपुर) : अदित्यपुर निवासी सरकारी चिकित्सक डॉ. मृत्युंजय सिंह और झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बीच चल रहा विवाद अब कानूनी मोड़ ले चुका है। डॉ. सिंह ने सीजेएम कोर्ट में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता, पवन कुमार और विजय वर्मा के खिलाफ आपराधिक परिवाद दायर किया है। शिकायतवाद पर शुक्रवार को सुनवाई हुई और कोर्ट ने मामले को आगे बढ़ाया है।

Adityapur Dr. OP Anand Attack Banna Gupta:स्वास्थ्य मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता की बखिया उधेड़ने में फिर जुटे डॉ. ओपी आनंद , चुनाव में बढ़ाएंगे बन्ना की मुश्किलें, 1932 खतियान नीति का खुलकर विरोध, देखें Video
शिकायत में डॉ. सिंह ने आरोप लगाया है कि तीनों ने पद का दुरुपयोग करते हुए उनके खिलाफ झूठे और तथ्यहीन आरोप लगाए, जिससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा। उन्होंने दावा किया है कि साजिश के तहत गलत बयान तैयार कर उन्हें मानसिक और सामाजिक क्षति पहुंचाई गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि विभाग ने बिना ठोस कारण उन्हें पद से हटाया।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
दायर मामला बीएनएस की धारा 356(1), 356(2), 352, 198, 201, 202, 351, 203, 316(5), 318, 45, 61, 199, 224, 232, 227 और 248 के तहत दर्ज किया गया है।


