जमशेदपुर : आयकर विभाग और डीजीसीआइ ने जमशेदपुर के कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, 200 करोड़ से अधिक का दुबई समेत अन्य देशों में किया था काला धन को ट्रांस्फर

Jamshedpur : आयकर विभाग के अनुसंधान विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी कारोबारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़े :

जमशेदपुर : स्क्रैप व्यवसायी के कार्यालय और आवास पर लागातार 30 घंटे से चल रहा आयकर विभाग का छापा, अब भी जारी

सोमवार को आयकर विभाग की टीम उसको लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची. वहां जांच टीम ने उसका मेडिकल जांच कराया, जिसके बाद कर की चोरी करने के मामले में उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विक्की भालोटिया के खिलाफ कई सारे गंभीर आरोप है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी पायी गयी है.

दुबई के अलावा अन्य देशों में काला धन को ट्रांस्फर कर दिया गया है. आयकर विभाग के अलावा इस मामले की जांच डीजीसीआइ भी कर रही थी. जिसमें हवाला के जरिये करोड़ों रुपये दुबई समेत अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा था. इस मामले को लेकर विभाग की ओर से कहा गया है कि करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है.

गौरतलब है कि विक्की भालोटिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की गयी. जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो उसको जेल भेज दिया गया.

http://जमशेदपुर : स्क्रैप व्यवसायी के कार्यालय और आवास पर लागातार 30 घंटे से चल रहा आयकर विभाग का छापा, अब भी जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *