पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त के निर्देश पर हुई छापेमारी, अवैध रूप से संग्रहित भारी मात्रा में बालू जब्त
Jamshedpur (जमशेदपुर) : पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में खनिजों के अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने के लिए खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय की टीम ने श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से संग्रहित भारी मात्रा में बालू जब्त की है।
गौरी घाट अवैध बालू खनन पर सख्त कार्रवाई: बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, माफियाओं में हड़कंप
छापेमारी में पकड़ा गया अवैध भंडारण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम श्यामसुंदरपुर में छापेमारी के दौरान लगभग 10,000 सीएफटी बालू खनिज का अवैध भंडारण पाया गया। टीम द्वारा मौके पर ही बालू को विधिवत जब्त कर लिया गया।

थाना में दर्ज हुई प्राथमिकी
जिला खनन कार्यालय की ओर से संबंधित मामले में श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि अवैध भंडारण के पीछे कौन लोग शामिल हैं और बालू की आपूर्ति किन स्थानों पर की जानी थी।
आगे भी जारी रहेगी सख्ती
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध खनन या भंडारण की जानकारी मिले तो तुरंत प्रशासन या पुलिस को सूचित करें।

