Jamshedpur (जमशेदपुर): सामाजिक संस्था ‘सैल्यूट तिरंगा’ द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण रक्तदान शिविर में, 145 बार से भी अधिक बार रक्तदान कर चुके “शतकवीर रक्त बाबा” अरुण पाठक को ‘झारखंड गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। जुगसलाई नगर परिषद सभागार में कांग्रेस नेता स्वर्गीय भोगेंद्र मिश्रा की स्मृति में सोमवार को यह शिविर आयोजित किया गया था।
Gamharia Blood Donation: झारखंड जीवन ज्योति फाउंडेशन का 7वां रक्तदान शिविर आयोजित, रक्तदाताओं का दिखा उत्साह

अरुण पाठक ने जमशेदपुर में रक्तदान के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व कीर्तिमान स्थापित किया है। उनके इस निस्वार्थ सेवा भाव और उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था ने उन्हें सम्मानित कर उनके जज़्बे को सलाम किया।

इस अवसर पर, रक्त बाबा अरुण पाठक ने रक्तदान करने आए युवाओं के साथ बातचीत की और उन्हें सक्रिय रूप से प्रेरित किया। उन्होंने रक्त दान से होने वाले स्वास्थ्य लाभों और जीवन बचाने में इसके महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान केवल किसी और का जीवन बचाना नहीं है, बल्कि यह खुद को स्वस्थ रखने का भी एक बेहतरीन तरीका है। उनके प्रेरणादायक शब्दों से एक बार फिर यह साबित हुआ कि वे रक्तदान के सच्चे रोल मॉडल हैं।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे, जिनमें जमशेदपुर के नेता झामुमों नेता सह पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, कांग्रेस नेता आनंद बिहारी दुबे, केके शुक्ला, सरदार शैलेंद्र सिंह, भगवान सिंह और सलूट तिरंगा के रविशंकर तिवारी समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।
http://Adityapur RKFL blood donation: रामकृष्ण फोर्जिंग कास्टिंग में पहली बार रक्तदान शिविर, कर्मचारियों ने दिखाया उत्साह
Like this:
Like Loading...